लातेहार, अक्टूबर 9 -- लातेहार,संवाददाता। जिले के विभिन्न शिक्षक संगठनों ने एसओई लातेहार प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति का गठन किया। अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक नरेन्द्र कुमार पांडेय ने की। इस अवसर पर जिले भर के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संघों के दर्जनों प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में सभी संगठन नेताओं ने सामूहिक रूप से यह स्पष्ट संदेश दिया कि अब शिक्षक बेवजह परेशान नहीं होंगे और उनकी गरिमा एवं अधिकारों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षकों ने यह भी संकल्प लिया कि वे नियुक्ति, पदस्थापन, वेतन और अन्य लंबित मामलों में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए एकजुट रहेंगे। सभी प्रतिनिधियों ने मिलकर यह तय किया कि शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के माध्यम से शिक्षा विभाग पर दबाव बनाए रखेंगे ...