लखनऊ, जून 21 -- प्राइमरी स्कूलों के विलय से शिक्षकों में खासी नाराजगी है। शिक्षक संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है।शिक्षक संगठन मुख्यमंत्री को 30 जून तक लगातार ज्ञापन भेजेंगे। शिक्षक संठनों ने ज्ञापन अभियान शनिवार से शुरू कर दिया है। शिक्षक नेताओं ने ज्ञापन के जरिये सीएम से स्कूलों के विलय की कार्रवाई को तत्काल रोकने का आग्रह किया है। विलय पर रोक नहीं लगी तो जुलाई से शिक्षक आन्दोलन करेंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे का कहना है कि सरकार विलय करने के नाम पर स्कूलों को बंद करने जा रही है। यह शिक्षा के अधिकार अधिनियम के खिलाफ है। स्कूलों के विलय से बच्चों को अधिक दूर जाना पड़ेगा। इससे बच्चों की संख्या घटेगी। विलय के खिलाफ 21 से 30 जून के बीच प्रदेश के सभी जिले एवं ब्लॉक के संगठन के पदाधिकारी क्षेत्री...