गौरीगंज, जुलाई 1 -- जगह-जगह बैठक कर जताया विरोध अमेठी। संवाददाता प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों को मर्ज किए जाने को लेकर शिक्षक संगठनों ने विरोध जताया है। शिक्षकों ने इससे शिक्षा व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की बात कहते हुए सरकार से यह निर्णय वापस लेने का अनुरोध किया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार सोमवार को शाहगढ़ स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने की। बैठक में ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, अभिभावक गण एवं विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से यह मत व्यक्त किया गया कि विद्यालयों के मर्जर से बच्चों की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। अभिभावकों ने...