शाहजहांपुर, जनवरी 20 -- शाहजहांपुर। संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर जिले में किए गए अन्तः जनपदीय शिक्षक समायोजन के खिलाफ आवाज बुलंद की। धरना प्रदर्शन सुबह से शाम तक चला, जिसमें शिक्षक संघों के नेताओं ने समायोजन प्रक्रिया को असंवैधानिक और नियमविरुद्ध बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की। धरने में शिक्षक नेताओं ने आरोप लगाया कि हाल ही में किया गया समायोजन उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के विपरीत है। उनका कहना था कि प्रधानाध्यापकों सहित वरिष्ठ और कनिष्ठ शिक्षकों का समायोजन 'लास्ट में आया वह पहले जाएगा' के सिद्धांत पर किया गया, जिसे उच्च न्यायालय ने असंवैधानिक घोषित किया था। शिक्षकों ने यह भी कहा कि समायोजन में 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग, गंभी...