बागपत, अक्टूबर 14 -- बागपत के बीएसए कार्यालय पर सोमवार को विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। पलड़ी गांव के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पर हुई कार्रवाई की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग को लेकर बीएसए को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया कि जनपद में परिषदीय विद्यालयों में सफाई व्यवस्था को लेकर अध्यापकों पर की जा रही विभागीय कार्यवाही को लेकर शिक्षकों में आक्रोश है। संगठन ने कहा कि विद्यालयों में सफाई कर्मी नियुक्त नहीं हैं, न ही इसके लिए कोई मद स्वीकृत है। अध्यापक स्वयं खर्च कर सफाई व्यवस्था करते हैं, जबकि ग्राम पंचायत के सफाईकर्मी पूरे गांव की जिम्मेदारी निभाते हैं। प्राथमिक विद्यालय नंबर एक पलड़ी ब्लॉक बिनौली के प्रभारी प्रधानाध्यापक नितिन कुमार के निलंबन को संगठन ने षड्यंत...