आरा, जुलाई 8 -- आरा। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट की जिला कमिटी की ओर से नवपदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी मानवेन्द्र कुमार राय का डीईओ कार्यालय में अंगवस्त्र, फूल-माला व बुके देकर हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया गया। मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण सिंह विमल, सम्मानित अध्यक्ष राजाराम सिंह प्रियदर्शी, मनोज कुमार किरण, सत्येन्द्र कुमार सिंह, देवकुमार सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, संजय कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। वहीं प्राथमिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा भोजपुर के संयोजक कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने नवनियुक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी को बुके देकर व माला पहनाकर स्वागत किया। नवनियुक्त डीईओ ने कहा कि भोजपुर में शिक्षा के सुधार में 1994 बैच की भूमिका अग्रणी होनी चाहिए। शिक्षकों ने भरपूर सहयोग देने का वादा किया। ...