मऊ, जनवरी 21 -- सूरजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दोहरीघाट शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मिश्रौली में मंगलवार को शिक्षक संकुल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निपुण लक्ष्य की प्राप्ति पर जोर दिया गया। साथ ही डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसके साथ ही विद्यालयों में प्रतिदिन सुबह प्रार्थना सभा में समाचार पत्र का वाचन करना सुनिश्चित कराए जाने पर जोर दिया गया। शिक्षक संकुल प्रभारी राकेश कुमार ने सभी शिक्षकों से विभागीय निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा। शिक्षकों को निपुण लक्ष्यों और तकनीकी पहलुओं पर भी जानकारी दी। बच्चों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, भावनात्मक और संज्ञानात्मक विकास के साथ-साथ जीवन कौशल पर भी जोर दिया। उन्होंने समय सारिणी के अनुपालन, दीक्षा ऐप संदर्शिका के उपयोग, गणित किट, विज...