रांची, सितम्बर 6 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिकिदिरी के संत कबीर पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक पंकज पटेल ने की। मुख्य अतिथि सिकिदिरी थाना प्रभारी सचिन मिश्र ने कहा कि बच्चे कच्चे घड़े के समान होते हैं जिन्हें अच्छी तरह से गढ़कर तैयार किया जाता है। शिक्षक एक शिल्पकार की तरह हैं जो राष्ट्र के विकास के लिए बच्चों को बेहतर तरीके से गढ़ने का काम करते हैं। सुजीत कुमार ने शिक्षक दिवस और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि जनकल्याण समर्पण संस्थान के अध्यक्ष सह प्रसिद्ध समाजसेवी सुजीत कुमार, एसआई वरुण कुमार सिंह मौजूद थे। मौके पर अनुपम खलखो, हरीश कुमार, कुलदीप करमाली, हिना कुमारी, अनामी कुमारी, अंजलि कुमारी...