समस्तीपुर, सितम्बर 14 -- विभूतिपुर। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय विजैया मंदा में शिक्षक-शिक्षिका के पिछले दिन हुई विवाद के मामले में बीईओ मनोज कुमार मिश्र ने उन्होंने यहां की विशिष्ट शिक्षिका प्रियंका कुमारी को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बसौना भुसवरी स्थानांतरित किया। कार्यालय से पत्र जारी कर कहा है कि उमवि विजैया-मानदा के पोषक क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधि द्वारा विगत 22 अगस्त को विद्यालय में घटित अभद्र घटना के सम्बन्ध में दूरभाष पर सूचना दी गई। उक्त सूचना प्राप्त होने उपरांत उन्होंने उसी दिन विद्यालय का निरिक्षण किया। निरिक्षण के क्रम में विभिन्न ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में व्याप्त अनियमितता के सम्बन्ध में विभिन्न आरोप लगाए गए। जिसको लेकर उन्होंने शिक्षिका प्रियंका कुमारी से स्पष्टीकरण की मांग की। मगर, प्रियंका कु...