मुजफ्फर नगर, अगस्त 29 -- इस कार्यशाला में जिले के 30 से अधिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रिसोर्स पर्सन के रूप में आशा मॉडर्न स्कूल की प्रधानाचार्या रुचि शर्मा ने उपस्थित होकर शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने अपने प्रेरणादायी विचार साझा करते हुए कहा कि शिक्षा केवल ज्ञानार्जन का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने का साधन भी है। यदि शिक्षण में मूल्य शिक्षा का समावेश किया जाए तो विद्यार्थी न केवल अकादमिक रूप से उत्कृष्ट बनते हैं, बल्कि समाज के लिए जिम्मेदार और संस्कारवान नागरिक भी सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि निरंतर सीखते रहना ही एक शिक्षक की सबसे बड़ी पहचान है। समय के साथ बदलती परिस्थितियों में शिक्षकों के लिए आवश्यक है कि वे नई शिक्षण विधियों, जीवन कौशल और मूल्य-आधारित दृष्टिकोण को अपनाएं। इस प्रकार क...