दरभंगा, जून 21 -- दरभंगा, एक प्रतिनिधि। अपर मुख्य सचिव के निर्देशन में चल रहे स्थानांतरण कार्य के तहत जिले के विशेष कोटि के शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्थानांतरण कर दिया गया है। उन्हें नए स्कूल से संबंधित स्थान की जानकारी मिलने लगी है या मिल चुकी है। शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें तो सभी शिक्षक नए स्कूल आवंटन से संबंधित पत्र खुद लॉगिन करके मोबाइल से प्राप्त कर रहे हैं। डीईओ केएन सदा ने बताया कि शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके नए आवंटित स्कूलों की जानकारी मिल रही है, लेकिन इनके योगदान को लेकर विभाग को कोई नया निर्देश अद्यतन प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं, इस स्थानांतरण से प्रभावित दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बताया कि वे लोग जिस उद्देश्य की प्राप्ति को लेकर स्थानांतरण चाहते थे उसकी पूर्ति नहीं हो सकी है। नए स्थानांतरण में उन्हें पूर्व के विद्यालय से भी द...