एटा, मई 16 -- बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं को अंतरजनपदीय और अंत: जनपदीय स्थानांतरण शुरू होने का इंतजार है। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन पत्र दिए है। जिनका बेसिक शिक्षा विभाग ने अभिलेखों का सत्यापन कराकर पोर्टल पर फीडिंग का कार्य पूर्ण करा दिया है। शुक्रवार तक पोर्टल पर आवेदन पत्र फीडिंग कर डाटा अपलोड़ करने की अंतिम तिथि रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद जनपद में अंतरजनपदीय और अंत: जनपदीय स्थानांतरण के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आवेदन पत्र ऑनलाइन पोर्टल पर किए हैं। अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए 268 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आवेदन पत्र ऑनलाइन किए हैं,जिसमें से 134 आवेदन पत्र वैद्य पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सत्यापन में आवेदन पत्रों की हार्डकापी कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए...