पीलीभीत, मई 21 -- आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बरखेड़ा के विधायक जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानंद को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं से अवगत कराया। ज्ञापन में बताया गया कि 25 मई को जिला सम्मेलन पीलीभीत बारात घर मे सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। मुख्य अतिथि गन्ना विकास राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.दलजीत कौर रहेगी। इसके अलावा बरखेड़ा की विधायक जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानंद पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह समेत कई जनपद में उपस्थित रहेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह राठौर ने बताया कि जिला सम्मेलन में सभी शिक्षामित्र और संगठन के पदाधिकारी समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...