अल्मोड़ा, जून 24 -- जिल शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक हुई। इसमें शिक्षण-शिक्षा के लिए 89 लाख रुपये का बजट पेश किया गया। इस दौरान डीएम आलोक कुमार पाण्डेय ने 'मॉडल बाल वाटिका' और 'उत्कृष्टता केंद्र अंग्रेजी' का उद्घाटन किया। बैठक में विभागाध्यक्ष डॉ. हेम चंद्र जोशी ने कार्यक्रम एवं गतिविधि में 30 लाख, फैकल्टी डेवलपमेंट में 10 लाख, अनुसंधान गतिविधि में 10 लाख, वार्षिक अनुदान में 20 लाख, तकनीकी सहयोग आवर्ती में 2.40 लाख और उत्कृष्टता केंद्र अंग्रेजी के लिए 16.60 लाख रुपये का बजट के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बैठक में सीईओ अत्रेश सयाना, डायट प्राचार्य एलएम पाण्डे, डॉ. भुवन चंद्र पाण्डे, रमेश रावत, गोविंद रावत, हरीश रौतेला, प्रेमा बिष्ट, राजा रजनीश कर्ण, दीक्षा बेलवाल, प्रज्ञानंद पलीहा, अंजलि चन्द्र, प्र...