आगरा, नवम्बर 11 -- आरबीएस कॉलेज में 16वीं एनईपी ओरिएंटेशन एवं सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का आयोजन मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत शिक्षा विभाग, महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा और आरबीएस कॉलेज की ओर से किया जा रहा है। 10 दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में मंथन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव, महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भालचंद्र एम. भंगे और मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर प्रो. आशुतोष विस्वाल के निदेशक ने किया। उद्घाटन सत्र में पूर्व कुलपति जय प्रकाश विवि प्रो. हरिकेश सिंह ने ज्ञान, विज्ञान और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की वर्तमान प्रासंगिकता को साझा किया। साथ ही शिक्षक शिक्षा के लिए एक...