बलरामपुर, अगस्त 20 -- ललिया, संवाददाता। बीआरसी केंद्र शिवपुरा में निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षक एवं शिक्षामित्रों को एफएलएन का पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खंड शिक्षाधिकारी सियाराम वर्मा ने बताया कि एफएलएन तथा एनसीआरटी पाठ्य पुस्तकों पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। प्रशिक्षण में गणित की कक्षा में प्रभावी शिक्षण प्रक्रिया, जीआरआर एवं फोर ब्लॉक पद्धति पर चर्चा की गई। इसमें प्रशिक्षक सुबोध कुमार श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, निर्मल द्विवेदी व विवेकानंद अवस्थी द्वारा उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...