हाजीपुर, अगस्त 12 -- हाजीपुर, संवाद सूत्र वित्तरहित शिक्षा नीति के विरोध में वैशाली जिला के वित्तानुदानित शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों ने सोमवार को जिला मुख्यालय हाजीपुर में ऐतिहासिक गांधी आश्रम से स्टेशन चौक स्थित भारत माता मन्दिर तक आक्रोश मार्च निकाला। वैशाली जिला के दिवंगत शिक्षक (शैक्षणिक शहीद) साथियों के सम्मान में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला के वित्तानुदानित शिक्षक/शिक्षकेतर कर्मियों का आक्रोश मार्च गांधी आश्रम से निकलकर अनवरपुर चौक होते हुए भारत माता मंदिर पहुंचा और शैक्षिक शहीदों के सम्मान में वहां पर कैंडल जलाया। कार्यक्रम का नेतृत्व अनुदान नहीं वेतनमान फोरम के जिला संयोजक प्रो. रमेश कुमार कुमार ने किया। इसके पहले गांधी आश्रम परिसर में वित्तानुदानित शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों ने फोरम के प्रांतीय संयोजक प्रो. रौशन कुम...