इटावा औरैया, जनवरी 14 -- इटावा। उत्तराखंड के पीराने कलीयर रूड़की हरिद्वार स्थित शेफील्ड स्कूल में आयोजित पंचम अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श व शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षक डा. शमसुद्दीन सईदी शम्स क़ो राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों सराहनीय, उल्लेखनीय नवाचार कार्यों तथा सतत योगदान के लिए शिक्षा श्री 2026 के सम्मान से नवाज़ा गया। इस आयोजन मे देश के विभिन्न राज्यों से आये शिक्षा विदों, कुलपतियों, शिक्षा शास्त्रियों तथा शिक्षा विशेषज्ञयो ने भाग लिया तथा शिक्षा के भविष्य, तकनीक की भूमिका और शिक्षक दायेत्वों पर गहन विमर्श किया गया सईदी की इस उपलवधि पर क्षेत्र के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित शुभ चिंतको ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है। इससे पूर्व भी डा. शमसुद्दीन सईदी शम्स नेपाल सहित देश विदेश से अनेकों अवार्ड प्राप्त कर...