लखनऊ, सितम्बर 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश विधान परिषद में पांच स्नातक व छह शिक्षक निवार्चन क्षेत्र के चुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 30 सितंबर से शुरू होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की ओर से विस्तृत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 दिसंबर को किया जाएगा। विधान परिषद में पांच स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीटें रिक्त हो रही हैं। जिसमें लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ व इलाहाबाद-झांसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। ऐसे ही छह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की सीटें रिक्त हो रही हैं। जिसमें लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद और गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल है। यहां मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए नोटिस 30 सितंबर को जारी होगी। 15 अक्तूबर को समाच...