हरदोई, दिसम्बर 4 -- हरदोई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लखनऊ खंड शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली का आलेख प्रकाशित कर दिया गया है। मतदाता सूची जारी होने के साथ ही डी-नोवा पुनरीक्षण शुरू कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही सूची जिला निर्वाचन कार्यालय, सभी तहसीलों एवं मतदेय स्थलों पर उपलब्ध है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया जिन पात्र नागरिकों का नाम इन सूचियों में शामिल नहीं है, वे अपना दावा प्रस्तुत कर नाम जुड़वा सकते हैं। वहीं अगर किसी नाम के सम्मिलन पर आपत्ति है या किसी प्रविष्टि में त्रुटि है, तो उसके लिए भी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन किया जा सकता है। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रारूप-18, 7, 8 तथा शिक्षक निर्व...