मधुबनी, जुलाई 3 -- मधुबनी, निज संवाददाता। शिक्षक व स्कूलों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन होगा। स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चे को उपलब्ध कराया जाना पहली प्राथमिकता होगी। बुधवार को नए डीईओ अक्षय कुमार पांडेय ने अपने योगदान के दौरान यह बात कही। इन्होंने प्रभारी डीईओ जावेद आलम से प्रभार लिया। इन्होंने बताया कि अनियमितता बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। कर्मी हो या पदाधिकारी गड़बड़ी करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा। यहां से स्थानांतरित होने वाले प्रभारी डीईओ जावेद आलम ने प्रभार देने के दौरान बताया कि यह जिला उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा। यहां उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। मौके पर प्रधान सहायक नर्मदेश्वर पाठक, दिलीप पाठक, राम विनय, राजीव झा व अन्य थे। शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों ने पूर्व डीईओ जावेद आलम व नए...