सीतामढ़ी, अक्टूबर 13 -- जिले में 2220 सरकारी स्कूल संचालित हैं। इसमें 286 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल तथा 1934 प्रारंभिक स्कूल शामिल हैं। प्रारंभिक स्कूलों में 1055 प्राइमरी स्कूल व 879 मिडिल स्कूल हैं। इन विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार की जरूरत है। जिले के सरकारी विद्यालयों में गंदगी, भवनों की जर्जर स्थिति और संसाधनों की कमी से जिले के प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक के विद्यालय जूझ रहे हैं। स्कूलों में चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं। शिक्षक संघों के सदस्यों का कहना है कि सरकार संघों की बात मानकर व्यवस्था में सुधार कर सकती है। दूसरी ओर शिक्षकों व एचएम का कहना है कि स्कूलों की प्रयोगशालाओं व लाइब्रेरी को समृद्ध बनाने की जरूरत है। शिक्षा विभाग के हाल के प्रयासों से बहुत हद तक विद्यालयों की व्यवस्था सुधरी है आगे भी ऐसे प्रयास जारी रखन...