हाथरस, नवम्बर 22 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली सदर इलाके की वसुंधरा एन्क्लेव कॉलोनी स्थित शिक्षक व लाइब्रेरियन के घर को बदमाशों ने निशाना बनाया। यहां से बदमाश दिन-दहाड़े ताला तोड़कर नगदी व लाखों के आभूषण पार कर ले गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के मुरसान गेट स्थित वसुंधरा एन्क्लेव कॉलोनी निवासी आदित्य शर्मा शहर के एक निजी स्कूल में लाइब्रेरियन हैं। उनके भाई आलोक शर्मा दूसरे राज्य में शिक्षक हैं। दोनों के मकान बराबर में बने हुए। आदित्य और उनकी पत्नी साधना शर्मा घर से बाहर गए हुए थे, जिससे मकान पर ताला लगा था। दिनदहाड़े बदमाशों ने पीछे से मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। बदमाशों ने पूरे मकान को खंगाल डाला और अलमारी खोलकर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। अंदर से दोनों घरों में आन...