बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- शिक्षक व छात्र कॉलेजों में बनाएं रखें बेहतर शैक्षणिक माहौल : कुलपति अनुशासन और शिक्षा ही कॉलेज को बनाता है खास महाबोधी कॉलेज को नैक में बी ग्रेड मिलने पर कुलपति ने जतायी खुशी शिक्षकों और छात्रों से हुए मुखातिब, बताया शिक्षा का महत्व फोटो : महाबोधी : नालंदा महाबोधी कॉलेज में सोमवार को शिक्षकों व छात्रों के साथ पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. उपेंद्र सिंह व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा महाबोधी कॉलेज में सोमवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. उपेंद्र प्रसाद सिंह पहुंचे। वे राजगीर जाने के क्रम में कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने कहा कि किसी भी कॉलेज की पहचान वहां का अनुशासरन और छात्रों को मिल रही शिक्षा का स्तर से होता है। शिक्षक व छात्र मिलकर कॉलेजों में बेहतर शैक्षणिक माह...