पाकुड़, सितम्बर 28 -- महेशपुर, एक संवाददाता। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गढ़बाड़ी में प्रभारी प्रधानाध्यापिका एलिजाबेथ हेम्ब्रम व शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में साफ-सफाई के साथ-साथ अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की। उसके बाद स्वच्छता शपथ ली। साथ ही बोलेगा पाकुड़ के तहत गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। विद्यालय परिसर में एक पौधा मां के नाम के तहत पौधारोपण भी किया गया। साथ ही नियमित तथा समय पर विद्यालय आनेवाले छात्र-छात्राओं को फूल देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आ...