गिरडीह, जून 17 -- देवरी। देवरी स्थित बीआरसी ऑफिस के समक्ष सोमवार को बीइइओ तितूलाल मंडल अगुवाई में कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों एव अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को ई विद्या वाहिनी एप्प में दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान बीइइओ ने उपस्थित कर्मियों को शिक्षक व छात्र - छात्राओं की उपस्थिति को ई विद्या वाहिनी पोर्टल में दर्ज करने, स्कूल डेवलपमेंट इन्फॉर्मेशन, सिस्टम (एसडीएमआईएस) डाटा इंट्री एवं बच्चों का प्रोग्रेशन एवं ट्रांजेशन शत प्रतिशत करने, विद्यालय स्तर पर असाक्षरों का सर्वे कर उल्लास एप्प पर अपलोड करने एवं इंस्पायर अवार्ड के लिए 6 से 8 आठवीं कक्षा में अध्यनरत बच्चों का ऑनलाइन आवेदन करवाने, छात्रवृति के लिए ई कल्याण पोर्टल एसटी, एससी व ओबीसी वर्ग के बच्चों का रजिस्ट्रेशन करने का न...