हाजीपुर, सितम्बर 1 -- राघोपुर, संवाद सूत्र। राघोपुर प्रखंड के राघोपुर पश्चिमी पंचायत में बद्रीनाथ साहित्य कला मंच के तत्वावधान में शिक्षक व कविवर बद्री साह की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। अध्यक्षता राम कुमार राय एवं संचालन संजय पंडित ने की। इस अवसर पर संतों, बुद्धिजीवियों एवं साहित्यकारों ने कवि बद्री साह को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनकी पावन स्मृति में प्रखंड स्तरीय कवि गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि कभी बद्री साहब राघोपुर के बुलंद सितारा के नाम से जाने जाते थे। साहित्य कला मंच के संयोजक व स्व. बर्दी साह के पुत्र लोकेश कुमार ने कहा कि कवि बद्री साह राधोपुर प्रखंड के एक अच्छे शिक्षक, प्रबुद्ध चिंतक, कवि एवं लेखक थे। आकाशवाणी पटना से जुड़े थे। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राघोपुर-02-कविवर बद्र...