संतकबीरनगर, फरवरी 23 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। हीरालाल रामनिवास स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के बीच मैत्री मैच खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि गोरखपुर जोन के क्षेत्रीय निदेशक प्रो अश्विनी मिश्रा रहे। उन्होंने शिक्षक संघ टीम का नेतृत्व किया। कर्मचारी संघ टीम का नेतृत्व प्राचार्य प्रोफेसर ब्रजेश त्रिपाठी ने किया। शिक्षक संघ टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए। शिक्षक संघ टीम के बल्लेबाज डॉ मनोज मिश्र ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद में 111 रन बनाए। जवाब में कर्मचारी संघ टीम ने तीन गेंद शेष रहते हुए दो विकेट खोकर 188 रन बनाकर मैच जीत लिया। कर्मचारी संघ की तरफ से राजेश ने सर्वाधिक 106 रन बनाए। डॉ मनोज मिश्र एवं राजेश को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच घोषित किया ग...