सिमडेगा, सितम्बर 2 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सीएम एक्सीलेंस बालक स्कूल सिमडेगा में झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एम्प्लॉयज फेडरेशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय कर्मचारी शक्ति समागम सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य जोसिमा खाखा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय प्रतिनिधि शशिकांत साहू और पेंशनर समाज के सचिव राम कैलाश राम उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर जोसिमा खाखा ने कहा कि अब समय है एकजुट होने का। उन्होंने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक सिर्फ नौकरी नहीं करते, बल्कि झारखंड के भविष्य का निर्माण करते हैं। आपका संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा। आपकी आवाज़ को दबाया नहीं जा सकेगा। आपकी लड़ाई ज़रूर जीत में बदलेगी। झारखंड का विकास तभी संभव है जब शिक्षक, अधिकार...