पूर्णिया, सितम्बर 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शुक्रवार को अम्बेडकर सेवा सदन पूर्णिया के प्रशाल में पुरानी पेंशन, पूर्ण वेतनमान, प्रोन्नति एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष अनवार करीम की अध्यक्षता में एक दिवसीय भूख हड़ताल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भूख हड़ताल कार्यक्रम का संचालन नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम पूर्णिया के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने किया। अध्यक्षता कर रहे करीम ने कहा कि राज्य के शिक्षक एवं सभी विभाग के कर्मीगण लगातार पुरानी पेंशन को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। इनके बाबजूद केंद्र व राज्य सरकार न्यायोचित मांगों को लागू करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही हैं, जिससे देश व राज्य के सभी विभागों के कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस...