मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- देवरियाकोठी। एनकेएसएम कॉलेज रामचंद्रपुर के शिक्षक व कर्मचारियों ने वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त सघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में सोमवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। इस दौरान प्राचार्य ब्रजभूषण प्रसाद सिंह के नेतृत्व में वेतन, पेंशन व बकाये अनुदान के भुगतान की मांग को लेकर 23 जुलाई को विधानमंडल और मुख्यमंत्री के समक्ष विरोध प्रदर्शन, महाधरना और घेराव का निर्णय लिया गया। इस मौके पर प्रो. रंजीत कुमार सिंह, प्रो. सुमन कुमारी, प्रो. संजीव कुमार सिंह, प्रो. अर्चना कुमारी, प्रो. फारूख रजा, प्रो. रविउल्लाह, प्रो. राजू सिंह, अभय कुमार सिन्हा, अवधेश कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...