हाथरस, नवम्बर 20 -- हाथरस। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों व कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किए जाने के लिए समाधान दिवस का आयोजन विभाग की ओर से कराया जा रहा है। बुधवार को ब्लाक संसाधन केंद्र गंगचौली पर बीएसए ने बीईओ के साथ मिलकर समस्याओं को सुना। समस्याओं का निस्तारण बीएसए के स्तर से किया गया। बुधवार को ब्लाक संसाधन केंद्र गंगचौली,ब्लाक हाथरस पर परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा अनुदेशक,शिक्षामित्र,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और रसोईयों की समस्याओं को सुनने के लिए समाधान दिवस आयोजित किए जाने के निर्देश पूर्व में दिए थे। बुधवार को दोपहर तीन बजे से बीआरसी केंद्र गंगचौली पर बीएसए स्वाती भारती ने समस्याओं को सुना। जिनका निस्तारण किए जाने के निर्देश जारी किए। बताते चले कि शिक्षक व कर्मचारी समस्या...