मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षक से लेकर अधिकारी तक की भर्ती का खेल मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों में चल रहा है। एक निजी संस्थान द्वारा शिक्षकों की भर्ती का निकाला गया विज्ञापन लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है। शिक्षक पद देख लोग इस विज्ञापन के झांसे में आ रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हमारे विभाग से ऐसी कोई भर्ती नहीं निकली है और न ही इस तरह का कोई विज्ञापन है। जिले समेत सूबे के अलग-अलग जिलों में शिक्षण केन्द्र खोलने और उसमें अलग-अलग पदों पर नियुक्ति का झांसा लोगों को दिया जा रहा है। कई शिक्षकों के पास जब यह विज्ञापन आया तो ठगी का मामला सामने आया। शिक्षकों का कहना कि कोई निजी संस्थान इतने बड़े पैमाने पर भर्ती का झांसा देकर आवेदन ले रहा है और लोग इसके झांसे में आ भी रहे हैं। शिक्षा विभाग या सरकार द्...