रामपुर, नवम्बर 19 -- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को बीएसए कल्पना देवी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम अवगत कराया कि जनपद में एकल शिक्षक- शिक्षक विहिन विद्यालय संचालित हो रहे है। कहा कि एकल एवं शिक्षकों को चिन्हित करते हुए उनके नाम नामों को पोर्टल से मिलान कर लिया जाए क्योंकि बहुत सारे एकल शिक्षक- शिक्षकवहीन विद्यालयों को प्रथम एवं द्वितीय समायोजन में पोर्टल पर शिक्षक आवश्यकता वाले विद्यालयों में की सूची में नाम नहीं खोले गए जिस कारण सरप्लस शिक्षकों इन विद्यालयों में आवेदन नहीं कर सके। जल्द ही जनपद में शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षक वाले विद्यालयों को चिन्हित किया जाए साथ ही इन विद्यालयों में कम से कम दो शिक्षकों की तैनाती कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...