धनबाद, अक्टूबर 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता तमिलनाडु के मदुरई में आयोजित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिक्षक विरोधी प्रावधानों को हटाने के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। झारखंड का प्रतिनिधित्व झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जनरल काउंसलर उज्ज्वल तिवारी समेत अन्य ने किया। वे झारोटेफ के प्रांतीय सचिव भी हैं। उज्ज्वल तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में देश के 18 राज्यों के अध्यक्ष, महासचिव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने हिस्सा लिया। शिक्षक विरोधी प्रावधानों को हटाने की मांग रखी। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगति, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षक विरोधी प्रावधानों को हटाने, टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त करने संबंधी बातों को रखा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह जानकारी दी गई के टेट के मुद...