अमरोहा, मई 8 -- डा.हरि सिंह ढिल्लो, शिक्षक विधायक ने कहा कि पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर मुंहतोड़ जवाब दिया। इससे पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। पूरे विश्व ने देखा कि हमारी वीर भारतीय सेना ताकतवर है, जो देश के दुश्मनों से निपटने में सक्षम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूरे देश को यही अपेक्षा थी। निश्चित रूप से आगे भी इसी तरह दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश के वीर जवानों को बधाई एवं शुभकामनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...