अमरोहा, अप्रैल 22 -- नेपाल में आयोजित यूथ गेम्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2025 में जिले के गांव अहरोई निवासी नरेंद्र सिंह की पुत्री तनीषा चौधरी ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है। सोमवार को शिक्षक विधायक डा.हरि सिंह ढिल्लो ने विजेता छात्रा तनीषा चौधरी एवं साथी खिलाड़ियों का अमरोहा आगमन पर रेलवे स्टेशन पहुंचकर क्षेत्रवासियों के साथ भव्य स्वागत किया। शिक्षक विधायक ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष भूप सिंह, सदस्य जिपं सोरन सिंह, युद्धवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...