मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- मुरादाबाद। बरेली-मुरादाबाद शिक्षक विधायक चुनाव के लिए जनपद की मतदाता सूची का ड्राफ्ट पब्लिकेशन कर दिया गया। इस बार 1811 मतदाता पिछली बार की तुलना में ज्यादा हैं। पिछली बार मतदाताओं की संख्या यहां 5856 थी। इस बार मतदाताओं की संख्या 7667 हो गई है। बरेली मुरादाबाद शिक्षक विधायक निर्वाचन के लिए ड्राफ्ट पब्लिकेशन के साथ ही दावे आपत्तियां मांग ली गई हैं। एडीएम प्रशासन संगीता गौतम ने बताया कि इस बार मुरादाबाद जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 7667 है। दो से सोलह दिसंबर तक दावे आपत्तियां मांगी गई हैं। तीस दिसंबर तक दावे आपत्तियों का निस्तारण हो जाएगा। छह जनवरी 2026 को फाइनल मतदाता सूची जारी होगी। बरेली मुरादाबाद शिक्षक निर्वाचन में बरेली और मुरादाबाद मंडल के नौ जिले के मतदाता वोट डालते हैं। सभी जिलों में मतदाता सूची का ड्राफ...