मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- एमएलसी चुनाव की गतिविधियां तेज हो गई हैं। मतदाता सूची के ड्राप्ट पब्लिकेशन के बाद अब दावे आपत्तियों का दौर शुरू हो गया। सोलह दिसंबर तक दावे आपत्तियां देने का समय तय किया गया है। एडीएम प्रशासन संगीता गौतम ने बताया कि जिस किसी को दावे आपत्तियां देनी है वह इस अवधि में दे सकते हैं। बरेली मुरादाबाद शिक्षक विधायक सीट पर इस वक्त भाजपा का कब्जा है। सपा ने इस पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अन्य किसी दल ने प्रत्याशी नहीं घोषित किया है। अब 16 दिसंबर तक मतदाता सूची देख कर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सकिय रह कर दावे आपत्तियां देंगे। इस बार 1811 मतदाता पिछली बार की तुलना में ज्यादा हैं। पिछली बार मतदाताओं की संख्या यहां 5856 थी। इस बार मतदाताओं की संख्या 7667 हो गई है। तीस दिसंबर तक दावे आपत्तियों का निस्तारण हो जाएगा। छह जन...