मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता। शिक्षक विधायक चुनाव में भाजपा की तैयारियां तेज हो गई हैं। भाजपा ने अब तक 40 हजार से ज्यादा फार्म दो मंडलों के अलग अलग जिलों में एकत्र कर लिए हैं। अब फार्म जमा करने शुरू होंगे। मुरादाबाद में संगठन चुनाव में जुटा है साथ ही एमलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त को भी इस सीट की जिम्मेदारी दी गई है। संगठन ने पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। मुरादाबाद समेत मंडल के प्रत्येक जनपद में वोटर बनने के फार्म एकत्र किए जा रहे हैं। इस मामले में भाजपा ने तेजी दिखाते हुए करीब चालीस हजार से ज्यादा फार्म अब तक एकत्र कर लिए हैं। भाजपा नेताओं का फोकस सबसे पहले वोट बनवाने पर है। मुरादाबाद बरेली शिक्षक विधायक सीट पर स्नातक विधायक डा. जयपाल सिंह भी घूम कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। डॉ. व्यस्त कहते हैं कि हमारे ...