कानपुर, जुलाई 31 -- कानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने प्रदेशव्यापी अभियान के तहत गुरुवार को डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन किया। पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाने, राजकीय कोषागार से सम्मानजनक मानदेय दिलाने, तदर्थ शिक्षकों को न्यायालय के आदेशानुसार वेतन भुगतान करने समेत अन्य मांगों को लेकर यहां धरना दिया। सह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रशांत द्विवेदी को शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल के नेतृत्व में मांगपत्र सौंपा गया। प्रदर्शन में मंत्री मनोज कुमार ठाकुर, अवधेश कुमार कटियार, सत्येंद्र कुमार शुक्ल, राज विहारी बाजपेई, महेश प्रसाद पाल, मोतीलाल, ममता त्रिवेदी, यतींद्र कुमार शर्मा और रेनू द्विवेदी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...