लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आगामी स्नातक/शिक्षक विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष रूद्र दमन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को लखनऊ स्नातक विधान परिषद सीट से प्रत्याशी देवमणि तिवारी, लखनऊ कोऑर्डिनेटर प्रमोद सिंह ने संबोधित किया। बैठक में 2026 में होने वाले स्नातक/शिक्षक विधान परिषद के चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदाता फार्म भरवाने की अपील की गई। पेंशनर्स कल्याण संस्था की बैठक में आंदोलन की बात उठी लखनऊ। लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर संघ सभागार में रविवार को उप्र पेंशनर्स कल्याण संस्था की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता श्याम सुंदर अग्निहोत्री और संरक्षक शमशुल आरेफीन ने की। बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ-...