गाजीपुर, सितम्बर 1 -- जमानियां। बीआरसी परिसर स्थित मीटिंग हॉल में सोमवार को एफएलएन एवं एनसीईआरटी टेक्स्ट बुक आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे बैच के पहले परीक्षण का शुभारंभ एआरपी अरविंद सिंह और प्रतिभा सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद सभी शिक्षक अपने विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने बताया कि कुल 543 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है, जो 50-50 की दो बैचों में आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के साथ अभियान गीत प्रस्तुत कर शिक्षकों में उत्साह भरा गया। इस अवसर पर संदर्भदाता अखिलेश गिरी, सुरेश सौरभ, अंबरीष कुमार सिंह, मनोज तिवारी, संतोष कुमार, पूनम सिंह, सरिता सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...