गाजीपुर, मई 24 -- गाजीपुर, संवाददाता। समग्र शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में शुक्रवार को समर कैंप का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों को खेल खेल में सीखाया गया। इसके साथ ही व्यायाम और प्राणायाम भी कराये जा रहे है। उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को रूचि के अनुरूप खेल सिखाया गया। समर कैंप के आयोजन का उद्देश्य छात्र छात्राओं में आत्म विश्वास बढ़ाना, जीवन कौशल का विकास करना, शिक्षक विद्यार्थी आत्मीय संबंद्ध तथा सहभागिता को बढ़ावा देना है। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि समर कैंप का आयोजन शिक्षा मित्र और अनुदेशकों की मौजूदगी में करायी जा रही है। इस दौरान छात्रों को नित नया सिखाने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें छात्रों को किस खेल के प्रति रूची है। इसके अनुसार ही छात्रों को सिखाया जा रहा है। इसके साथ ही खेल के माध्...