लखीमपुरखीरी, अप्रैल 8 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान व मेधावी छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पंचायती राज सभापति लोक देवता सिंह रहे। संचालन आशीष मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और खंड शिक्षा अधिकारी ने मां वीणा पाणि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। मुख्य अतिथि ने कहा शिक्षक अपना पूरा जीवन भविष्य की पीढ़ी को संवारने और सुधारने में लगाकर भविष्य का निर्माण करता है। सेवानिवृत हुए शिक्षक श्याम कुमार पांडे, रामश्री देवी, ताजीम अहमद और तबस्सुम बेगम को उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं बालिका वर्ग कुश्ती में शिदरा और शगुनदीप को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर सुरेंद्र कुमार, मनोज गुप्ता, आदेश कुमार, विनीत शुक्ला, राजीव गुप्ता, मनोज सिंह संजीव पाल समेत तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौज...