घाटशिला, अक्टूबर 13 -- पोटका। शंकरदा गांव के लेखक, कवि सह प्राचार्य विकास कुमार भकत को ईजीएन इंडिया द्वारा बारह अक्तूबर को रांची स्थित रेडिसन ब्लू में आयोजित ईजीएन एजुकेशन लीडरशिप समिट एंड अवार्ड्स, रांची में इमर्जिंग एजुकेशन हीरो अवॉर्ड से रविवार को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने के उपरांत विकास कुमार भकत कक्षाओं से लेकर सृजन कक्षों तक उद्यमशीलता की मानसिकता का शिक्षण, विषयक गोलमेज चर्चा पर भाग लिए। मौके पर उन्होंने ग्रामीण भारत में उद्यमिता कौशल विकास के लिए अंग्रेजी शिक्षा का महत्व पर व्याख्यान दिए। इस शिखर सम्मेलन में आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के उप कुलपति सूचितांशु, और प्रमोद कुमार सिन्हा (विशेषज्ञ शैक्षिक योजना, निगरानी एवं अनुसंधान-झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची) उपस्थित थे। देश के कई विद्यालय, महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक,...