गोंडा, जनवरी 31 -- खोरंहसा, संवाददाता। डायट दर्जीकुआं पर चल रहे पांच दिवसीय डिजिटल साक्षरता के प्रशिक्षण में संदर्भदाताओं ने शिक्षकों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से दी जाने वाली शिक्षा के बारे में विस्तार से समझाया। प्राचार्य राम सागर पति त्रिपाठी के निर्देशन में हो रहे इस प्रशिक्षण के प्रभारी विज्ञान प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ है। संदर्भदाता वंदना त्रिपाठी, राखाराम गुप्ता, ऋतुराज यादव ने शिक्षकों को विज्ञान और तकनीकी शिक्षा को जोड़ते हुए नेटवर्किंग, जीमेल, इंटरनेट, एमएस पेंट व एमएस वर्ड के बारे में समझाया। प्रशिक्षण प्रभारी मोहम्मद शरीफ ने बताया कि वजीरगंज, मुजेहना और पंडरी कृपाल के पूर्व माध्यमिक व कम्पोजिट विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों को इस बैच में प्रशिक्षित किया जा रहा है। दूसरे ब्लाक के विज्ञान शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौक...