बरेली, सितम्बर 22 -- बरेली। अखिल भारतीय स्तर पर रामपाल सिंह फाउंडेशन द्वारा देश के पांच शिक्षकों में बरेली के लाल बहादुर गंगवार को बांदा में सम्मानित किया गया। विश्व शिक्षक संघ के कोऑर्डिनेटर आनंद सिंह द्वारा ट्रस्ट के माध्यम से स्मृति चिन्ह देकर शॉल पहनाकर, 11 हजार रुपये नकद मनी देकर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के पदाधिकारी आनंद सिंह, प्रेम सिंह ने बताया कि देशभर से लगभग 300 प्रविष्टियां आईं थीं। इसमें से पांच अध्यापकों को चयनित किया गया। बरेली को यह सम्मान मिलने पर सहायक शिक्षा निदेशक मुन्ने अली, डीआईओएस डॉ. अजीत सिंह, बीएसए संजय सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी भानु शंकर, पूरनलाल ने प्रसन्नता जाहिर की। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश गंगवार, मंडल मंत्री कालीचरण पटेल, मंत्री बलवीर सिंह, वरिष्ठ शिक्षक नेता हरीश बाबू शर्मा, अरुणेश शर्म...