उन्नाव, नवम्बर 15 -- उन्नाव, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के कलेक्टरगंज मोहल्ला के रहने वाले शिक्षक के लापता होने पर पिता ने पुलिस में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस टीम शिक्षक की खोजबीन में जुटी हुई है। मगर तीन दिन बाद भी शिक्षक का कोई अता पता नहीं चल सकता है। शहर के कलेक्टरगंज कुमार गेस्ट हाउस के पास रहने वाले संतोष कुमार शुक्ल ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उनका 32 वर्षीय बेटा सूर्यम शुक्ल बांगरमऊ ब्लॉक के तमुरिया बुजुर्ग गांव स्थित स्कूल में सरकारी शिक्षक है। 12 नवंबर को घर से बाइक लेकर विद्यालय जाने की बात कहकर सूर्यम निकला था। उसके बाद वह घर वापस नहीं पहुंचा। रात तक घर न पहुंचने पर परिजन बेहाल हो गए। परिजनों ने नाते रिश्तेदारों में उसकी खोजबीन की, मगर उसका कहीं कोई पता नहीं चल सकता। पिता ने पुलिस मे...