सहरसा, अप्रैल 26 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। गत दिनों बेला बगरौली गांव में हुये शिक्षक राजकुमार पासवान की हत्या की खबर मिलने के बाद पूर्णियां के सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी। सांसद ने शिक्षक के वृद्ध पिता चुल्हाय पासवान, पत्नी किरण देवी एवं भगिना चंदन कुमार सहित अन्य परिजनों से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी ली। परिजनों ने इस घटना के साजिशकर्ता सहित मुख्य अभियुक्त की अबतक गिरफ्तारी नहीं होने सहित खुद को इस घटना के बाद असुरक्षित महसूस करने की बात बताई। सांसद ने बिहार में लगातार हो रही हत्या,लूट की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि डबल ईंजन की सरकार निसहाय और बेबस हो गई है। शराब तथा नशीली दवाओं का कारोबार चरम पर है और माफियाओं को सरकार संरक्षण और चुनाव में टिकट दे रही है। सांसद ने शिक्षक राजकुमार पा...